महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने की चालक की पिटाई

महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने की चालक की पिटाई

महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने की चालक की पिटाई

देहरादून: महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक बस चालक को कुछ लोगों ने जमकर पीट दिया I जिसमे बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया I

जानकारी के मुताबिक गुम्बावाला माजरी का निवासी विपिन मिनी बस का चालक है। वह रहमतपुर से एक बुकिंग लेकर रांघड़वाला गांव में गया था। वापसी के दौरान बस में एक युवक ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिस पर बस चालक ने युवक को कलियर रास्ते में उतार दिया।

उसके बाद जैसे ही बस चालक रहमतपुर गांव पहुंचा तो युवक उससे पहले ही वहां पहुंच गया। युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसमें चालक को गंभीर चोट आई है। वहीं बस में भी जमकर तोड़फोड़ की गई है। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।

News Desh Duniya