जिलाधिकारी ने बिड़ला पुल से वाल्मीकि चौक तक का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने बिड़ला पुल से वाल्मीकि चौक तक का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने बिड़ला पुल से वाल्मीकि चौक तक का किया निरीक्षण

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बिड़ला पुल से वाल्मीकि चौक तक का रोड चौड़ीकरण की दृष्टि से निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मौजूदा अधिकारियों को सभी पहलुओं पर विचार करते हुए बिडला पुल से लेकर वाल्मीकि चौक तक के रोड चौड़ीकरण की डिजायन तैयार करने के निर्देश दिए ।

विनय शंकर पांडेय ने पूर्व में दिये निर्देश के क्रम में बिड़ला पुल के दोनों ओर विकसित हो रहे पार्कों का भी जायजा लिया| उन्होंने इनके निर्माण को एक सप्ताह में हो पुरे होने की जानकारी दी।

जिलाधिकारी नेे कहा कि हरिद्वार विश्व में धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी के रूप में जाना जाता है तथा यहां देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में श्रद्धालु हरिद्वार से अपने मस्तिष्क में अच्छी छवि लेकर जायें, यही हमारा निरन्तर प्रयास है।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, हार्टीकल्चर आफिसर एचआरडीए ए.आर. जोशी, ए.ई. एचआरडीए पंकज पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

News Desh Duniya