विधानसभा अध्यक्ष पहुंची ग्रीष्मकालीन राजधानी
विधानसभा अध्यक्ष पहुंची ग्रीष्मकालीन राजधानी
देहरादून: 13 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र की तैयारियों के चलते विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण पहुंच विधानसभा परिसर सहित विधायकों व अधिकारियों को आवंटित आवासीय कक्षों का निरीक्षण किया। वहीं सत्र की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी सुझाव और दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा भवन में हवन पूजन भी किया।
बजट सत्र शुरू होने से पूर्व के कार्यक्रमों के तहत 12 मार्च को विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी जिसमें सदन संचालन के लिए एजेंडा तय किया जाएगा।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बसपा के मोहम्मद शहजाद मौजूद रहेंगे। सत्र के पहले दिन 13 मार्च को सदन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। विस अध्यक्ष ने कार्यमंत्रणा के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें सदन को सुचारू रूप से संचालन के लिए दलीय नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सदन को व्यवस्थित ढंग से चलाने में सभी दलों का सहयोग जरूरी है। इसके साथ ही सदन की गरिमा और मर्यादा का पालन पकाते हुए सभी सदस्यों को जनहित के मुद्दों को उठाने का अधिकार हैI