नवरात्र के लिए मंदिरों में तैयारियां पूरी,बुधवार को पहले पूजी जाएगी शैलपुत्री

नवरात्र के लिए मंदिरों में तैयारियां पूरी,बुधवार को पहले पूजी जाएगी शैलपुत्री

नवरात्र के लिए मंदिरों में तैयारियां पूरी,बुधवार को पहले पूजी जाएगी शैलपुत्री

देहरादून: चैत्र नवरात्र बुधवार को शुरू हो जाएंगे। इसके लिए के लिए बाजार सज गए हैं। मंगलवार को को नवरात्र के लिए लोगों ने पूजन सामग्री की खरीदारी की जिससे बाजारों में चहल पहल देखने को मिली। साथ ही मंदिरों को भी भव्य तरीके से सजाया गया है। बुधवार को नवरात्र के पहले दिन माता का प्रथम रूप शैलपुत्री पूजी जाएगी। लोग इसकी तैयारी में जुट गए हैं।

प्रदेश की रांजधानी देहरादून में महाकालिका मंदिर व अन्य मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है। साथ ही घरों में भी श्रद्धालुओं ने साफ सफाई कर माता का घट स्थापित करने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। नवरात्रों के अवसर पर मंदिरों में पाठ आदि करने के लिए भी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

वहीं परवादून व पछवादू के मदिरों में भी भव्य सजावट देखने को मिली। आसपास के शीतला माता मंदिर,  समेत विभिन्न देवी मंदिरों में नवरात्र की तैयारियां चल रही हैं। नवरात्र के लिए बाजारों में रौनक भी बढ़ गई है। नगर समेत आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने मां दुर्गा के पूजन के लिए चुनरी, माता रानी के वस्त्र, श्रृंगार पिटारी, कन्या पूजन के लिए चुनरी, फल, बताशे, मिठाई, मां की मूर्ति आदि की खरीदारी की। बाजार में देवी के श्रृंगार का सामान 10 से 300 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है।

News Desh Duniya