पहले रमजान के पहले जुम्मे पर नमाज अता कर मांगी गयी दुआ

पहले रमजान के पहले जुम्मे पर नमाज अता कर मांगी गयी  दुआ

पहले रमजान के पहले जुम्मे पर नमाज अता कर मांगी गयी दुआ

देहरादून: रमजान के महीने के पहले जुम्मे के पावन अवसर पर मस्जिद में नमाज अदा कर देश और लोगों की सलामती की दुआएं मांगी गयी। प्रदेश की राजधानी देहरादून व विकासनगर के साथ ही ऋषिकेश की महिस्जदों में भारी संख्या में नमाज अता करने के लिए हूजूम उमड़ा।

पाक रमजान मुबारक महीने में रोजे से 1 दिन पहले ठीक उसी रात में तरावी पढ़ी जाती है जिसमें 20 रकात नमाज होती है और तरावी चांद देखकर पढ़ी जाती है और चांद देखकर ही पूरी होती है। लिहाजा यूं तो लोग 7 दिन की 10 दिन की 15 दिन की 20 दिन की 28 दिन की भी पढ़ते हैं लेकिन मुकम्मल चांद देखकर ही पूरी होती हैं। सच्चा रोजा उसी को कहते हैं जो बुराइयों को रोकता है और पूरे दिन होने वाले गुनाहों से बचाता है हर छोटा या बड़ा गुना से दूर रखता है। उसी को रोजा कहते हैं।

News Desh Duniya