राजपुर स्थित डीआइटी के निकट शव मिलने से सनसनी,हत्या की आशंका
राजपुर स्थित डीआइटी के निकट शव मिलने से सनसनी,हत्या की आशंका
देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में डीआइटी के निकट एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवा दिया है। इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अमजद अपने परिवार के साथ राजपुर डीआइटी के निकट रहता था। रविवार की सुबह उसका शव घर के पीछे से मिला। पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जता रही है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजपुर थाना के थानाध्यक्ष जितेंद्र चैहान ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।