कोरोना संक्रमण के फिर बड़े मामले, सक्रिय मामले का आंकड़ा 96 पहुंचा

कोरोना संक्रमण के फिर बड़े मामले, सक्रिय मामले का आंकड़ा 96 पहुंचा

देहरादून: प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से सक्रिय हो गया हैं| स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 45 मामले सामने आए हैं| जिसे मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 हो गई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना संक्रमण के देहरादून जिले में 35, नैनीताल में छह, हरिद्वार में दो, पिथौरागढ़ व ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक मामले सामने आए है। संक्रमित बढ़ने से सक्रिय मामलों का ग्राफ भी बढ़ रहा है।

बता दें, केंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए सैंपल जांच बढ़ाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक प्रदेश में औसतन प्रतिदिन 300 से 400 के बीच सैंपलों की जांच की जा रही है। मंगलवार को भी प्रदेश भर से जांच के लिए 322 सैंपल भेजे गए।

News Desh Duniya