ऋषिकेश से केदारनाथ के पौराणिक मार्ग पर अब यात्री कर सकेंगे ट्रैकिंग
ऋषिकेश से केदारनाथ के पौराणिक मार्ग पर अब यात्री कर सकेंगे ट्रैकिंग
देहरादून: ऋषिकेश से केदारनाथ तक के पौराणिक मार्ग पर अब यात्री ट्रैकिंग कर सकेंगे। डीएम पौड़ी डाॅ. आशीष चौहान ने इस पौराणिक मार्ग के मूल स्वरूप को फिर से जीवित करने की पहल की है। उन्होंने गंगा पदयात्रा शुरू किए जाने की योजना तैयार की है। साथ ही उन्होंने खुद इस मार्ग पर 22 किमी की पदयात्रा भी की।
डीएम ने बताया कि इस मार्ग पर प्रकृति और अध्यात्म का अनूठा संगम होगा यात्री मां गंगा के किनारे-किनारे प्रकृति की विविधता के एहसास को आत्मसात करते हुए यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। इससे रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर विकसित होंगे।
इस योजना के अनुसार ऋषिकेश से देवप्रयाग तक पैदल चारधाम यात्रा इसी साल शुरू होगी। गंगा पदयात्रा का आगाज साधु-संतों के पहले जत्थे के निकलने के साथ होगा जो इसी साल चारधाम यात्रा में जाएगा।