जहर खाकर इंडिगो कर्मी ने दी जान, चबूतरे के पास पड़ा मिला शव

जहर खाकर इंडिगो कर्मी ने दी जान, चबूतरे के पास पड़ा मिला शव

जहर खाकर इंडिगो कर्मी ने दी जान, चबूतरे के पास पड़ा मिला शव

जौलीग्रांट : एयरपोर्ट पर कार्यरत एक इंडिगो कर्मी ने चोरपुलिया में जहर खाकर जान दे दी | शव के पास फसलो पर छिडकने वाला कीटनाशक का पैकेट और सल्फास का पैकेट और उसका बैग मिला| मोके से कोई सोसाइटी नोट बरामद नहीं हुआ |

सुबह बाज़ार खुलने के बाद एक दुकानदार ने चबूतरे के पास एक शव को पड़े हुए देखा | जिसकी सुचना दुकानदार ने सभासद को दी | सभासद ने सुचना पुलिस को दी | मौके पर मृत के परिजन पहुंचे | जानकारी के मुताबिक पता कला कि युवक अविवाहित था और इंडिगो कर्मी था |

मृतक का नाम हरसीमरन(27) हरविंदर निवासी झाबरवाला ,डोईवाला बताया जा रहा है | पुलिश द्वारा शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया हैं| सुबह बाज़ार सुबह ही दुकानदार मस्तराम नोटियाल ने सभासद राजेश भट्ट को कॉल कर घटना कि जानकारी दी| सभासद ने यह सुचना पुलिस को दी | मौके पर मृतक हरसिमरन के परिजन काफी संख्या में पहुंचे| परिजनों का कहना है कि मृतक अविवाहित था |

News Desh Duniya