उत्तराखंड की सीमाओं पर सघन चेकिंग
उत्तराखंड की सीमाओं पर सघन चेकिंग
सीएम की सुरक्षा को किया जाएगा और मजबूत
देहरादून: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद जहां उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है वहीं उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। इस घटना के बाद सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों द्वारा दी गई चेतावनी के बाद दोनों ही राज्यों की पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
जिसको लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने कल ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किये थे, लेकिन घटना की संवेदनशीलता के मद्देनजर अब सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों और वाहनों की सघन चेकिंग के आदेश दिए जाने के बाद आज इसका असर उत्तर प्रदेश के सभी सीमावर्ती थानों और चैकियों पर देखने को मिला है।
हरिद्वार, रुड़की और भगवानपुर क्षेत्र से आने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग पुलिस द्वारा की जा रही है। इस बाबत पुलिसकर्मियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि यूं तो आमतौर पर सीमा चैकियों पर चेकिंग होती रहती है लेकिन हरिद्वार एसएसपी अजय कुमार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद सभी चैकियों पर यूपी और हरियाणा तथा दिल्ली व पंजाब से आने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस अभियान का मतलब सतर्क रहना बताया। पुलिस का कहना है कि राज्य की सीमाओं में किसी अराजक तत्व को घुसने से रोकने तथा किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री राज्य में न आने पाए इसलिए चेकिंग की जा रही है।
अतीक व अशरफ की भले ही हत्या कर दी गई हो लेकिन यूपी से माफिया व बदमाश शरण के लिए उत्तराखंड का रुख कर सकते हैं। वहीं सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने सीएम धामी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस को सतर्क किया है। सीएम धामी की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने तथा सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी गई है। सीएम धामी की अब तक सुरक्षा आम तौर पर कुछ खास नहीं देखी गई जिसे अब और अधिक मजबूत किया जाएगा।
यहां उल्लेखनीय यह भी है कि इस हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की सुरक्षा को भी और कड़ा कर दिया गया है। योगी अब चुनाव प्रचार में जाएंगे तो उनकी सुरक्षा पहले से अधिक चाक-चैबंद होगी। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस घटना के बाद कानून व्यवस्था बिगाड़ने के प्रयास किए जाने का अंदेशा जताया गया है।