हरदा ने भगत दा पर कसा मीठा तंज
हरदा ने भगत दा पर कसा मीठा तंज
देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने सोशल मीडिया के बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं, इस बार उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की चुटकी ली है I
रविवार को हरीश रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया कि एक विवाह समारोह में पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से उनकी भेंट हो गई। उन्होंने कहा कि भगत दा गाड़ (गधेरे) वाले हैं और मैं थार वाला हूं। एक बात हम दोनों में सामान्य है कि अपनी माटी और पार्टी से उनका लगाव भी मुझसे कमतर नहीं है।
कहा कि मोहनरी में काफल मेले में भगत दा को आमंत्रित करूंगा। आगे उन्होंने चुटकी लेते कहा कि भगतदा को आजकल पार्टी (भाजपा) ने घर में बैठा दिया है और मुझे जनता ने बैठा रखा है। उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपने कमेंट साझा किए I