स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
देहरादून: आईएसबीटी पुलिस ने स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आईएसबीटी पुलिस महाराणा प्रताप पार्क में संदिग्धों की तलाश में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक युवक संदिग्ध हालत मे टहलता दिखाई दिया। जब पुलिस उससे पूछताछ के लिए उसके पास जाने लगी तो वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। किन्तु पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। जब उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गयी तो आरोपी के पास से 8.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले आयी
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नदीम पुत्र यासीन निवासी आजाद काॅलोनी निकट राणा पैलेस थाना मण्डी जिला सहारनपुर उप्र बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।