मॉकड्रिलः सौंग नदी में आयी बाढ़, ऋषिकेश में भगदड़ से कई लोग घायल
मॉकड्रिलः सौंग नदी में आयी बाढ़, ऋषिकेश में भगदड़ से कई लोग घायल
देहरादून: आपदा से निपटने व आपदा आने पर बचाव और राहत कार्य के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने पूर्वाभ्यास किया I जिसमे सॉंग नदी में बाढ़ और ऋषिकेश में बस अड्डे पर भगदड़ मचने की स्थिति का सामना किया गया I
सौंग नदी में बाढ आने से पांच लोग घायल हो गये तथा ऋषिकेश में बस अड्डे पर भगदड मचने से दस लोग घायल हो गये जिनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सोनिका व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पुलिस बल ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
आज यहां आपदा प्रबंधन कार्यालय में कंट्रोल रूम पर दूरभाष पर समय 9 बजकर 50 मिनट में प्राप्त सूचना मिली कि महाराणा प्रताप स्टेडियम के समीप ओआईसिस स्कूल के पास नदी पर बाढ़ आने से तटीय क्षेत्र में स्कूली बच्चे फंस गये है, जिस पर जिलाधिकारीध् रिस्पांस ऑफिसर सोनिका ने आईआरएस को सक्रिय करते हुए, आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को तत्काल अपने अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
आपदा कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी ऑपरेशन सेक्शन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिस पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर टीमें राहत बचाव कार्य हेतु प्रभाव क्षेत्र के लिए रवाना हो गई। रायपुर से डोईवाला तक सोंग नदी के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थलों पर भेजा गया। दो स्थानों पर आयी आपदा पर बचाव व राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस व पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
आपदा परिचालन केंद्र पर प्राप्त सूचना के अनुसार प्रातः 10 बजकर बीस मिनट में ऋषिकेश बस स्टेशन पर भगदड़ मचने की सूचना प्राप्त हुई, इंसीडेंट कमांडर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने स्थिति संभालने हेतु सम्बंधित थाना, चैकी की फोर्स को तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु सूचित कर दिया। रिस्पांसिबल ऑफिसर जिलाधिकारी सोनिका रेस्क्यू ऑपरेशन ने आपदा परिचालन केंद्र देहरादून से मॉनिटर करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
ऋषिकेश में बस स्टैंड में मची भगदड़ में लगभग 7 से 8 हजार लोग मौजूद थे। 5 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें 3 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है तथा 2 गंभीर घायलों को एम्स रेफर कर दिया गया है। रिस्पांस ऑफिसर जिलाधिकारी सोनिका दोनों घटनाओं की राहत एवं बचाव कार्य के पलकृपल की जानकारी लेते हुए तथा संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सॉन्ग नदी में आई बाढ़ से 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 5 लोगों को ओआईसीस स्कूल में तथा 4 घायल लोगों को सीएससी रायपुर एवं एक घायल को जिला अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपदा प्रबंधन कार्यालय व कंट्रोल रूम में बैठकर राहत व बचाव कार्य का जायजा लेने व वहां पर समय पर मदद पहुंचाने के आदेश दिये।