बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम में श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख के पार
उत्तराखंड में चार धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है। 18 सितंबर से 13 अक्तूबर के बीच श्रद्धालुओं की ये संख्या रही है।गुरुवार को बदरीनाथ धाम में 2418, केदारनाथ धाम में 4208, गंगोत्री में 466, यमुनोत्री में 784 मिला कर कुल 7876 श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। कुल मिला कर ये संख्या एक लाख तीन हजार आठ सौ साठ पहुंच गई है। एक से 12 अक्तूबर के बीच हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 7339 पहुंच गई है। चारधाम यात्रा के लिए अब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।
केदारनाथ यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों से यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है। इससे स्थानीय कारोबारियों को राहत मिली है। साथ ही सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की लागों ने सराहना की है। यात्री गर्भ गृह की परिक्रमा कर बाबा केदार के करीब से दर्शन कर अभिभूत हो रहे हैं। देवस्थानम बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती का कहना है कि लगातार यात्रियों के पहुंचने से स्थानीय कारोबार को राहत मिली है।
आए दिन बड़ी संख्या में यात्री चारधाम पहुंच रहे हैं। केदारनाथ में प्रतिदिन यात्रियों की संख्या सात हजार पार हो रही है। इससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। यात्रा के पटरी पर लौटने से क्षेत्रीय लोगों की आर्थिकी में सुधार हो रहा है। बीते दो साल से लोग यात्रा बंद होने से परेशान थे। वर्तमान में यात्री गर्भ गृह में जाकर बाबा केदार के करीब से दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। साथ ही उन्हें परिक्रमा करने का भी अवसर मिल रहा है।