प्रदेश के दो जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके
प्रदेश के दो जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके
NewsIndiaAlert Team
04/05/2023
उत्तराखण्ड
देहरादून: चमोली और रुद्रप्रयाग में गुरुवार सुबह करीब दस बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि हल्का झटका होने के कारण अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चल पाया है। जनपद में स्थिति सामान्य है।
बता दें कि जनपद में बीते 24 जनवरी को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।
वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। इसलिए बार-बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।