केदारनाथ में फिर मौसम खराब होने की आशंका

केदारनाथ में फिर मौसम खराब होने की आशंका

केदारनाथ में फिर मौसम खराब होने की आशंका

देहरादून: उत्तराखण्ड में लगातार खराब मौसम दस्तक दे रहा है। इस बीच अगले 3 से 4 दिनों तक केदारघाटी में फिर मौसम खराब रहने की आशंका है। ऐसे में केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन 8 मई तक निलंबित कर दिया है।

4 मई तक 1.23 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। गुरुवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 9,533 तीर्थयात्री केदारनाथ भेजे गए। इससे पहले केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा में फिर से ग्लेशियर टूटने के बाद आवाजाही बंद कर दी गई थी। काफी बर्फ पैदल मार्ग पर गिर गई। इस दौरान कोई यात्री, घोड़ा-खच्चर रास्ते में नहीं था। बुधवार को यहीं एनडीआरएफ की टीम ने बर्फ हटाकर रास्ता खोला था।

News Desh Duniya