युवक पर फायरिंग करने के आरोपी गिरफ्तार
युवक पर फायरिंग करने के आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: किच्छा पुलिस ने एक युवक पर जान से मारने के इरादे से की गई फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया। तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।
मंगलवार को किच्छा कोतवाली में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने खुलासा कर बताया कि रविवार को राजेन्द्र उर्फ मोनू (पुत्र निशान सिंह निवासी महराया रोड टिब्बा लालपुर किच्छा) ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडित ने मनप्रीत सिंह (पुत्र अमरीक सिंह निवासी भेजना डेरा थाना रूद्रपुर,) करनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी पक्की मरीया व सागर उर्फ विवेक उर्फ अमित ठाकुर (पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सेवनी दरऊ) पर गाली गलौज करते हुए मारपीट और जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच एसआई सतीश शर्मा प्रभारी चैकी लालपुर कर रहे और प्रभारी निरीक्षक किच्छा धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीमो का गठन किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से 315 बोर का खोका करतूस बरामद किया। इसके साथ ही आरोपियों की धरपकड़ को कार्रवाई शुरू की।
एसपी सिटी ने बताया कि लालपुर क्षेत्र में एक बाइक सवार तीन को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मनप्रीत सिंह (निवासी सैजना डेरा थाना रूद्रपुर) बताया। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। इसके अलावा करनदीप सिंह (निवासी पक्की खमरीया), सगार उर्फ विवेक उर्फ अमित ठाकुर (निवासी सैंजनी दरऊ) बताया। एसपी सिटी ने बताया कि जांच में मामला पुरानी रंजिश का निकला। खुलासा के दौरान सीओ ओपी शर्मा आदि मौजूद थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर के अलावा एसआई सुनील सुदेड़ी, लालपुर चैकी प्रभारी सतीश शर्मा, हेड कांस्टेबल आनन्द ग्वासाकोटी, किशोर कुमार, नितिन कुमार शामिल रहें।