प्रदेश सरकार का उपनल कर्मियों को तोहफा, हर महीने मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता
प्रदेश सरकार का उपनल कर्मियों को तोहफा, हर महीने मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता
NewsIndiaAlert Team
11/05/2023
उत्तराखण्ड
देहरादून: प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि. (उपनल) कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। उपनल कर्मियों को अब हर माह प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा, जो उन्हें पहले हर तीन माह में दिया जाता था। हालांकि प्रोत्साहन भत्ते में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
उपनल कर्मचारी संगठन की ओर से लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। अब सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से इस संंबंध में आदेश जारी किए गए हैं। यह फैसला 18 अप्रैल को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था| जिसका अब शासनादेश जारी कर दिया गया है।