बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने किया विद्युत कार्यालय का घेराव
बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने किया विद्युत कार्यालय का घेराव
हल्द्वानी: बिजली कटौती के विरोध में इंदिरा नगर निवासियों के साथ युवा कांग्रेस निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष अरबाज खान के नेतृत्व में देर रात टी पी नगर विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया गया। अरबाज खान ने बताया कि एसडीओ महोदय नें कॉल रिसीव नहीं की विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता तिकोनिया कार्यालय नंबर स्विच ऑफ था।
उन्होंने बताया कि वह लगातार 2019 से विभाग को जानकारी दे रहे है। इंद्रानगर की हाई टेंशन लाइन जिसकी वजह से कई मृत्यु हो गई है। वहां सेफ्टी वायर या सुरक्षा जाल लगाए जाए मगर विभाग द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है।
इंदिरा नगर निवासी घरों से बाहर निकले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा उपाध्यक्ष नाजिम अंसारी नें जल्दी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की I उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो यूथ कांग्रेस आम जनमानस को लेकर आंदोलन करेंगे। जिसके बाद तत्काल ही लाइट सुचारु कराई गई।
इस मौके पर तस्लीम अंसारी, मो.लुकमान, मो.शाद, शाहरुख़ खान, परवेज, अजहर, शाहवेज खान, आदि लोग मौजूद रहे।