कलयुगी बेटाः संपत्ति के लिए विधवा मां और नानी को मारपीट कर किया घायल

कलयुगी बेटाः संपत्ति के लिए विधवा मां और नानी को मारपीट कर किया घायल

कलयुगी बेटाः संपत्ति के लिए विधवा मां और नानी को मारपीट कर किया घायल

रुद्रपुर। संपत्ति के लिए बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर विधवा मां तथा नानी पर हमला कर घायल कर दिया। मामला पहुंचा कोतवाली। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शकुन्तला बजाज पत्नी स्व- अशोक कुमार निवासी आदर्श कालोनी, ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र इन्द्रजीत बजाज व उसकी पत्नी ममता बजाज ने पूर्व में उसके पति का मकान बेच दिया और उसे बेघर कर दिया। जिस पर उसके भाईयों ने उसे व उसकी माँ रवेल कौर को रहने के लिए एक अलग मकान खरीद कर दिया। पीडि़ता के मुताबिक 3 जुलाई 2022 को उसका पुत्र व पुत्रवधु रोते हुए आये और उसके घर में रहने लगे। अब उसका पुत्र व उसकी पत्नी उसे व उसकी माँ को जान से मारना चाहते हैं। ताकि मकान पर कब्जा कर सके। आरोप है कि गत 22 मई को रात्रि पुत्र इन्द्रजीत व पुत्रवधु ममता ने उसे व उसकी माँ को जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। शोर शराबा सुन कर मोहल्ले के लोग आ गए और दोनों की चंगुल से बचाया। बताया कि पुत्र इन्द्रजीत व पुत्रवधू ममता ने उस पर व उसकी माँ रवेेल कौर पर फिर जानलेवा हमला कर दिया। पीडि़ता का कहना है उसने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई है। उसकी माँ अब भी उनके चंगुल में है। जिसे वह कभी भी मार सकते है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

News Desh Duniya