विजयादशमी पर दून शहर में आज कई रूट रहेंगे डायवर्ट, जानिए क्या है रूट प्लान
आज विजयादशमी पर हिंदू नेशनल इंटर कालेज और बन्नू स्कूल में दशहरा मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके चलते दोनों आयोजन स्थलों के आसपास के कई रूट डायवर्ट रहेंगे। मेला में शिरकत करने वालों के लिए पुलिस ने वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी की है। इसके साथ ही यातायात का दबाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए सुबह पांच बजे से रात 12 बजे तक शहर में मालवाहक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
यातायात पुलिस की ओर से जारी रूट प्लान की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि हिंदू नेशनल इंटर कालेज में आयोजित दशहरा मेला के चलते कालेज के आसपास वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मेले के दौरान कालेज की तरफ आने वाले वाहनों को मालवीय रोड, महंत रोड, पार्क रोड, नेशनल रोड और ऊर्जा रोड पर बैरियर लगाकर यहां से वैकल्पिक मार्गों की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। मेले में आने वाले सामान्य व्यक्तियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सहारनपुर रोड स्थित मातावाला बाग में होगी। वीआइपी पार्किंग हिंदू नेशनल इंटर कालेज में होगी। लोग पार्किंग में वाहन खड़ा करने के बाद ही आयोजन स्थल तक जा पाएंगे।