नौ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

 नौ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

 नौ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

देहरादून: पुलिस कप्तान ने नौ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर उनको तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार संभालने के आदेश दिये।

मंगलवार को एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी/एसएसपी के द्वारा नौ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए सभावाला चैकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी को थाना बसंत विहार भेजा। वहीं विवेक राठी को थाना चकराता से चैकी प्रभारी सभावाला, विनय शर्मा को चैकी प्रभारी करनपुर से चैकी प्रभारी आशा रोडी, देवेश खुगशाल को चैकी प्रभारी बाईपास नेहरू कालोनी से चैकी प्रभारी करनपुर, दीपक द्विवेदी को कोतवाली डोईवाला से चैकी प्रभारी बाईपास नेहरू कालोनी, निखिल देव को चैकी प्रभारी लाखामण्डल से कोतवाली डालनवाला, जसपाल गुसांई को कोतवाली डालनवाला से चैकी प्रभारी लाखामण्डल, मुकेश डिमरी को थाना कैण्ट से कोतवाली पटेलनगर व देवेन्द्र गुप्ता को कोतवाली पटेलनगर से थाना कैण्ट भेजा गया। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये गये।

News Desh Duniya