युवती की हत्या कर शव कट्टे मे भरकर नदी में फेंका
युवती की हत्या कर शव कट्टे मे भरकर नदी में फेंका
हरिद्वार: जनपद के बहादराबाद क्षेत्र में एक युवती की हत्या कर शव को कट्टे में बंदकर रौ नदी में फेंक दिया गया है। युवती के हाथ पैर भी बंधे हुए हैं। नदी में रेत लेने गए एक ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर पतंजलि योगपीठ के पास पुल के नीचे एक संदिग्ध कट्टा देखकर ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चैहान व शांतरशाह चैकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज मौके पर पहुंचे और कट्टा खुलवाया। युवती का हाथ-पांव बंधा शव निकला।
युवती की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है। शुरुआती तौर पर यह माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव कट्टे में भरकर यहां फेंका गया है। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की और आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। इसके लिए आसपास के क्षेत्र मे भी पुलिस पूछताछ कर रही है