नहाते समय श्रद्धालू गंगा मे डूबा,तलाश जारी
नहाते समय श्रद्धालू गंगा मे डूबा,तलाश जारी
ऋषिकेश। रविवार सुबह ब्रह्मपुरी स्थित आश्रम के समीप नहाते समय महाराष्ट्र का एक श्रद्धालु बहाव की चपेट में आकर गंगा में डूब गया। सूचना पर जलपुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने श्रद्धालु की तलाश में रेस्क्यू आपरेशन चलाया। किन्तु अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया। उसकी तलाश जारी है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि रविवार की सुबह करीब दस बजे थाना मुनिकीरेती पुलिस की ओर से सूचना मिली कि ब्रह्मपुरी श्री राम तपस्थली आश्रम के पास एक व्यक्ति गंगा में नहाते वक्त डूब गया है। रेस्क्यू दल मौके पर भेजा गया।
गंगा में काफी तलाश करने के बाद भी इस व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस के अनुसार शेखर बारस्कर (42 वर्ष) निवासी रामटेक जिला नागपुर महाराष्ट्र अपने 10 अन्य साथियों के साथ यहां एक आश्रम में रुका हुआ था। रविवार की सुबह वह गंगा नहाने गया था। इस दौरान वह गंगा में तैरने लगा और वह अचानक डूब गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया।