युवक का शव मिलने से सनसनी

युवक का शव मिलने से सनसनी

युवक का शव मिलने से सनसनी

रूद्रपुर। रविवार सुबह दानपुर क्षेत्र में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। पहचान न होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह ग्राम दानपुर में एक 35 साल के युवक की लाश पड़ी हुई मिली। सूचना पर एसएसआइ कमाल हसन पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही लोगों से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मृतक की शिनाख्त के लिए गदरपुर, दिनेशपुर, बिलासपुर, ट्रांजिट कैंप और पंतनगर थाना पुलिस से संपर्क किया है।
एसएसआइ कमाल खान ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चलेगा। बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक अक्सर दानपुर क्षेत्र में घूमा करता था।

News Desh Duniya