माहौल बिगाड़ा तो दर्ज होगा एनएसए में मुकदमाः पुलिस कप्तान
माहौल बिगाड़ा तो दर्ज होगा एनएसए में मुकदमाः पुलिस कप्तान
देहरादून: समुदाय विशेष की महापंचायत के आह्वान के बाद पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। एसएसपी ने कहा कि यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो संबंधित के खिलाफ एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों को चेतावनी दी कि कानून हाथ में लिया तो पुलिस सख्ती से निपटेगी।
गौरतलब है कि पुरोला उत्तरकाशी में चल रहे घटनाक्रम के बीच मुस्लिम सेवा संगठन की ओर से 18 जून को देहरादून में महापंचायत का आह्वान किया है। संगठन अपनी बात पर अडिग नजर आ रहा है। जबकि, पुरोला में महापंचायत की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि कोई भी अगर कानून के साथ खेलता है और माहौल बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि मुस्लिम समुदाय की ओर से बुधवार को भानियावाला डोईवाला में भी महापंचायत प्रस्तावित थी। लेकिन, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने संबंधित आयोजकों से बात की गई। उन्हें चेतावनी देकर नियम कायदों को बताया गया। इसके बाद आयोजकों ने इस महापंचायत को रद्द कर दिया है।