लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बरार के नाम से व्यापारी को मिली धमकी
लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बरार के नाम से व्यापारी को मिली धमकी
देहरादून: लारेस विश्नोई व गोल्डी बरार के नाम से व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेष निवासी साहिल विरमानी ने ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह त्रिवेणी घाट मार्ग के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी का पुत्र है। उसको काफी दिनों से एक व्यक्ति व्हाट्सऐप के माध्यम से जान से मारने की धमकी दे रहा है। और अपने दावे में स्वयं को सिंह मुसेवाला कांड में प्रचिलित लोरेन्स विश्नोई गैंग व गोल्डी बरार का खास व्यक्ति बताता है। उसका परिवार व वह इन सब से सदमे में है। व अपनी जान माल का खतरा सता रहा है। उसको निम्न मोबाइल नंबरो से व्हाट्सएप काल व मैसेज के माध्यम से धमकाया जा रहा है व मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।