पूर्व सीएम हरीश रावत का दावा-डेढ़ लाख बेरोजागरों ने दी मिस कॉल,वादा-रोजगार-स्वरोजगार और बेरोजगारी भत्ता

पूर्व सीएम हरीश रावत का दावा-डेढ़ लाख बेरोजागरों ने दी मिस कॉल,वादा-रोजगार-स्वरोजगार और बेरोजगारी भत्ता

पूर्व सीएम हरीश रावत ने बेरोजगारों से वादा किया कि सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार का पूरा फोकस रोजगार पर होगा। रावत ने बेरोजगारों से उनके ‘युवा मांगे रोजगार अभियान’ के तहत मिस कॉल कर जुड़ने का आह्वान किया। रावत के इस अभियान के साथ अब तक 1.5 लाख लोग जुड़ चुके है। सोमवार सुबह रावत ने कहा कि  ‘मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि कांग्रेस की सरकार रोजगार, स्वरोजगार और बेरोजगारी भत्ते, तीनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। आपके चेहरे में मुस्कान आये उसके लिए हम अपनी पूरी शक्ति को समर्पित करेंगे।’

बकौल रावत,  मेरा रिकॉर्ड, रोजगार के विषय में अन्य पार्टियों और मुख्यमंत्रियों से अच्छा रहा है। मैंने आपदा काल में भी 32000 लोगों को सरकारी नौकरी में अवसर दिया और 18000 अतिरिक्त पदों के लिए अधियाचन जारी किया, आगे भी इस परंपरा को जारी रखेंगे। रावत ने कहा कि मोबाइल कॉल नंबर- 9783370801 पर एक बार मिस कॉल कर युवा मांगे रोजगार अभियान से आसानी से जुड़ा जा सकता है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *