लव जिहादः सोशल मीडिया और टीवी डिबेट पर लगे प्रतिबंध
लव जिहादः सोशल मीडिया और टीवी डिबेट पर लगे प्रतिबंध
–लाॅ एंड ऑर्डर मेंटेन करना सरकार की ड्यूटी: हाईकोर्ट
नैनीताल: उत्तरकाशी के पुरोला में कथित लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद गुरुवार को बुलाई गई महापंचायत पर रोक लगाने की याचिका की पर नैनीताल हाईकोर्ट मेंआज शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में सरकार को नोटिस जारी कर 3 हफ्तों में जवाब मांगा है। साथ ही कहा है कि किसी भी तरह की सभा, रैली और पंचायत के लिए सरकार से अनुमति लेनी जरूरी है। कोर्ट ने पुरोला में किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी का लॉस न होने व इस मामले को लेकर सोशल मीडिया व टीवी डिबेट पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा है कि लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना सरकार की ड्यूटी है। किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं होनी चाहिए। सभा, रैली या पंचायत के लिए पहले सरकार की अनुमति लेना आवश्यक है।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि धरना-प्रर्दशन, रैली और सभाओं के लिये सरकार से अनुमति लेनी होगी। कोर्ट ने मामले को गम्भीर मानते हुए सोशल मीडिया और टीवी डिवेट पर प्रतिबंध लगाया है, ताकि माहौल खराब ना होने पाए। चीफ जस्टिस कोर्ट ने डीएम उत्तरकाशी को मामले में एक्शन लेने के साथ सख्ती बरतने के आदेश दिये। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि कानून के तहत कार्रवाई हो। उन लोगों के खिलाफ सख्ती बरतें जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है।
बता दें, लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद यह महापंचायत बुलाई गई है। जिस पर रोक लगाने के लिए एसोसिएशन फाँर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स की याचिका को वकील शारुख आलम ने बुधवार दोपहर बाद हाईकोर्ट में मेंसन किया था और तत्काल लिस्टिंग की मांग की थी। इससे पहले मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था जहां सर्वोच्च अदालत ने हाईकोर्ट जाने को कहा था।