गोवंशीय पशुओं के कटे सिर मिलने से सनसनी फैली

गोवंशीय पशुओं के कटे सिर मिलने से सनसनी फैली

गोवंशीय पशुओं के कटे सिर मिलने से सनसनी फैली

रुद्रपुर: बीती शाम सिडकुल क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं के कटे हुए सिर और अन्य अंग मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिर कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बता दें, मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल सेक्टर-दो में बह रहे नाले में सडक के दोनों ओर दो गोवंशीय पशुओं के सिर पड़े हैं। इस पर पुलिस मौके पहुंची। पुलिस को वहां दो सिर के साथ ही अन्य अंग  भी बरामद हुए। इसी बीच मौके पर गो रक्षा दल समेत अन्य लोग पहुंचे। उन्होंने  नारेबाजी शुरू कर दी। विरोध करते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

लोगों ने सडक जाम कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं। मौके पर रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर अन्य थानों की पुलिस पहुंची। बाद में एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोडके मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने पशुओं के सिर सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। इस मामले में पंतनगर कोतवाल राजेन्द्र सिंह डांगी की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की  कई टीमें छानबीन पर जुट गई हैं। फिलहाल पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं।

News Desh Duniya