होटल ओम पैलेस में स्थानीय महिला हस्तशिल्पियों द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया

होटल ओम पैलेस में स्थानीय महिला हस्तशिल्पियों द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया

दिनांक 18/10/2021 को होटल ओम पैलेस में स्थानीय महिला हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन श्री विरेंद्र कुमार क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प लखनऊ द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम से पूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया तदुपरांत ऋषिकेश नेचुरल फाइबर हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक श्री अनिल चंदोला द्वारा प्रोड्यूसर कंपनी  की स्थापना के संबंध में जानकारी दी गई।

श्री चंदोला द्वारा हस्तशिल्पियो को GEM पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई । क्षेत्रीय निदेशक श्री वीरेंद्र कुमार जी द्वारा प्रड्यूसर कंपनी में हस्तशिल्प युवाओं की भागीदारी से उन्हें होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई SIDBI देहरादून से मार्केटिंग मैनेजर श्री मनीष नेगी जी द्वारा उत्पादों की बिक्री हेतु कई प्रकार के टिप्स दिए गए एवं हस्तशिल्पयों को भरोसा दिया गया कि आपके द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की ब्रांडिंग, बिक्री एवं रोजगार  के लिए SIDBI पूरी सहायता प्रदान करेगा। यूकोस्ट से श्री हिमांशु गोयल द्वारा जीआई अर्थात भौगोलिक संकेतक से  संबंधित जानकारी दी गई।

विभिन्न क्षेत्र के  एक्सपर्ट इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम में उत्तराखंड हस्तशिल्प रत्न प्राप्त श्रीमती बीना पुंडीर  ने समस्त हस्तशिल्पियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह इस सेमिनार का पूरा पूरा लाभ उठाएं और जितने एक्सपर्ट हैं उनसे विभिन्न विषयों से संबंधित जानकारी ले। सेवा ऋषिकेश की अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा कुकरेती ने महिलाओं को रोजगार से जुड़ने की जानकारी दी । कार्यक्रम में भारतीय ग्रामोत्थान  संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चंदोला, जीएसटी के ज्ञाता एडवोकेट श्री अनिल कुकरेती, श्री मुकेश राणा इत्यादि उपस्थित रहे।सेमिनार का संचालन श्री एन पी कुकसाल के द्वारा किया गया।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *