जब कुछ गलत नहीं किया तो डर काहे का: धामी

जब कुछ गलत नहीं किया तो डर काहे का: धामी

जब कुछ गलत नहीं किया तो डर काहे का: धामी

NewsIndiaAlert Team

26/06/2023

राजनीति

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टिंग ऑपरेशन मामले में वॉइस सैंपल लिए जाने के मुद्दे पर कहा है कि जब आपने कुछ गलत किया ही नहीं है तो फिर डर किस बात का है।

मुख्यमंत्री धामी की इस चुटकी पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मैं उन्हें कहां से डरा हुआ लग रहा हूं। डर तो भाजपा रही है स्टिंग व उसके बाद के घटनाओं का सच सामने आने दो।

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में जनता दूध का दूध पानी का पानी कर देगी।

News Desh Duniya