गंगा में समाया यात्री वाहन, तीन शव बरामद, तीन लापता
गंगा में समाया यात्री वाहन, तीन शव बरामद, तीन लापता
देहरादून :रविवार अलसुबह सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स (यूके 02 टीए 0763) मालाकुंठी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर गंगा में समा गई। घटना तब हुई जब पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर नीचे गिरा और वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वाहन खाई में गिर गया।
बताया जा रहा है कि सभी लोग केदारनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे|और अलग-अलग प्रांत के रहने वाले हैं। वाहन में चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे। खाई से पांच यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। छह यात्री लापता हुए। जिनमें से एसडीआरएफ की टीम में शामिल डीप डाइवर ने गंगा से तीन शव बरामद किए हैं। इनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
मौके पर एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।रविवार की अल सुबह करीब तीन बजे चैकी ब्यासी,थाना मुनिकीरेती पर सूचना मिली कि एक मैक्स उत्तराखंड नंबर की जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही थी, गहरी खाई में गिरने के बाद गंगा में समा गई है
इन यात्रियों में बिजेंदर 46 वर्ष पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली, आकाश 22 वर्ष पुत्र तेज सिंह, प्रदीप कुमार 27 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह,निवासी शाहपुर पंजाब, रोशन कुमार 25 वर्ष पुत्र सुबोध निवासी नालंदा बिहार, कल्याणी (25 वर्ष) पत्नी रवि राय निवासी गांव बोदम, राजम, मंडलम, विजय नगर, हैदराबाद आंध्र प्रदेश शामिल हैं। घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। जहां से प्रदीप और आकाश को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अन्य तीन लोग को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। जहां इनकी हालत स्थिर है।