बोलेरो दुर्घटनागस्त होने से तीन की मौत,कई घायल

बोलेरो दुर्घटनागस्त होने से तीन की मौत,कई घायल

बोलेरो दुर्घटनागस्त होने से तीन की मौत,कई घायल

NewsIndiaAlert Team

15/07/2023

हादसा

चमोली :जिले के कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। वहीं तीन की मौत हो गई और आठ लोग घायल हैं। दो की घटनास्थल व एक की चिकित्सालय ले जाते हुए मौत हुई है। पुलिस ने मृतको के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा घनियाल धार के पास हुआ। जहां बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। वाहन में 11 लोग सवार बताये जा रहे हैं।

यह बोलेरो वाहन कर्णप्रयाग से ग्वालदम जा रहा था। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया है। वाहन सवार स्थानीय निवासी थे। इस मामले में अभी ब्यौरे का इंतजार है।

News Desh Duniya