नदी में फंसी बस, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला
नदी में फंसी बस, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला
हरिद्वार: हरिद्वार बिजनौर मार्ग पर शनिवार सुबह 70 सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज बस उफनाई कोटा नदी में फंस गई। सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
उत्तर प्रदेश के रूपड़िया से एक बस हरिद्वार आ रही थी। बस में 70 सवारियां सवार थीं। बस हरिद्वार-बिजनौर मार्ग पर उत्तर प्रदेश की सीमा में कोटावाली नदी में फंस गई। नदी के बहाव में बस के फंसने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोगों में चीख पुकार मच गई।
सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। लोगों ने नदी से बाहर आने पर राहत की सांस ली। लोगों को बाहर निकालने के बाद बस को भी क्रेन से नदी से बाहर खींच लाया गया।
श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि तीन घंटे के रेस्क्यू अभियान में सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया है। जेसीबी में बैठाकर सवारियों को बाहर निकाला गया।