अमेरिकी प्लेन से गिरे युवक के परिवार ने कहा, दूसरा बेटा भी था वहीं, पता नहीं जिंदा है या मर गया
तालिबान के कब्जे के बाद बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान छोड़कर भागने लगे हैं। इस चक्कर में कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काफी भगदड़ की स्थिति लगातार बनी हुई है। यहां से आ रही तस्वीरें देश और दुनिया में लोगों के लिए चिंता विषय बनी हुई हैं। खासतौर पर उड़ान के वक्त अमेरिकी विमान के साथ दौड़ते हजारों लोगों का वीडियो काफी चौंकाने वाला था। वहीं उड़ते जहाज से गिरते शख्स का वीडियो काफी वायरल हुआ था। अमेरिकी समाचार संस्थान वाइस न्यूज ने जहाज से गिरे 17 वर्षीय युवक के परिवार से बात की है।
युवक के परिजनों ने वाइस न्यूज को बताया कि असल में उस विमान पर वह युवक अपने भाई के साथ चढ़ा था। लेकिन इसमें से 17 वर्षीय युवक की बॉडी तो मिली, लेकिन दूसरा भाई जो 16 साल का है, उसका कुछ पता नहीं चल सका है। युवक के परिजनों ने बताया कि युवक का पैर और बांह टूट गई थी। उसे उठाकर लाया गया था। अब उसके भाई के बारे में पता लगाया जा रहा है। परिवार के लोगों ने बताया कि उन्हें यह भी नहीं पता कि उनका छोटा बेटा जिंदा भी है या नहीं। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने काबुल के लगभग हर अस्पताल में उसकी तलाश की है, लेकिन अभी भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।