खराब मौसम के कारण सीएम का गौरीकुंड दौरा रद्द,लापता 17 लोगों की तलाश जारी

खराब मौसम के कारण सीएम का गौरीकुंड दौरा रद्द,लापता 17 लोगों की तलाश जारी

रूद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गौरीकुंड दौरा रद्द हो गया है। इधर रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता हुए 17 लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू सुबह 5.30 बजे से शुरू हो गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित अन्य संस्थाओं के जवान खोजबीन में जुटे हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह से क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही है।खोजबीन में एसडीआरएफ सहित अन्य संस्थाओं के जवान जुटे हैं।साथ ही उन्होंने बताया कि सुबह से क्षेत्र में रूक-रूक कर हल्की बारिश हो रही है।

इस दौरान शनिवार को सचिव आपदा प्रबंधन डा. रंजीत कुमार सिन्हा, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय व केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत गौरीकुंड पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। दुर्भाग्य से रुद्रप्रयाग देश के 10 सबसे अधिक भूस्खलन खतरे वाले जिलों में से पहले नंबर पर है। इसकी तस्दीक पिछले तीन-चार दशकों के दौरान जिले में भूस्खलन की वे बड़ी घटनाएं हैं, जिनमें हजारों लोग मारे गए या लापता हो गए।

News Desh Duniya