डिवाइडर से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, एक घायल

डिवाइडर से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, एक घायल

डिवाइडर से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, एक घायल

देहरादून: डोईवाला क्षेत्र में भानियावाला चैक पर देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक के पहलेे डिवाइडर फिर विघुत पोल से टकरा जाने से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उपचार के दौरान एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कल शाम लगभग 6 बजे बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार से ऋषिकेश से डोईवाला की ओर आ रहे थे। जब वह भनियावाला दुर्गा चैक पर पहुंचे तो अचानक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उसके बाद बाइक एक विघुत पोल से टकराई, जिससे दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आई है।

सड़क हादसा देख स्थानीय लोगों ने घायलों को हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में भरती कराया। वहां पर 31 वर्षीय नवीन ध्यानी निवासी शांतिनगर ढालवाला मुनीकीरेती टिहरी गढ़वाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं बाइक चालक 29 वर्षीय आशीष राणा निवासी गढ़ी श्यामपुर ऋषिकेश की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं दोनों के स्वजनों को भी सूचित कर दिया गया। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।

News Desh Duniya