अभिनेता ऋतिक ने किया दून में ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन

अभिनेता ऋतिक ने किया दून में ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन

अभिनेता ऋतिक ने किया दून में ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन

देहरादून: राजपुर रोड के मसूरी डायवर्जन स्थित कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने दून पहुंचे बालीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन से मिलने लके लिए उनके प्रशंसकों का भारी संख्या में जमावड़ा लग गय । सुबह से ही अभिनेता ऋतिक रोशन के दून पहुंचने को लेकर शोरूम के बाहर काफी संख्या में प्रशंसक पहुंचे थे।

ऋतिक के आने का समय दोपहर दो बजे था, इसलिए भारी वर्षा के बाद भी प्रसशंक डेढ़ बजे ही वहां पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए पुलिस बल के साथ ही बाउंसर तैनात किए गए। शाम को सवा चार बजे जैसे ही ऋतिक रोशन कार से शोरूम के बाहर उतरे, प्रशंसक उनसे बात करने और सेल्फी के लिए दौड़ने लगे, हालांकि मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें किसी तरह मंच पर पहुंचाया।

News Desh Duniya