उत्तरकाशी बस हादसाः सोमवार अलसुबह 14 घायलो को कराया एम्स में भर्ती, चार गंभीर

उत्तरकाशी बस हादसाः सोमवार अलसुबह 14 घायलो को कराया एम्स में भर्ती, चार गंभीर

ऋषिकेश: जनपद उत्तरकाशी के अंतर्गत गंगोत्री के गंगनानी में रविवार को हुई बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 14 यात्रियों को अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान ऋषिकेश लाया गया है। घायलों में चार लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही हैI वहीं दुर्घटना में मृतक सात लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हिमालयन हॉस्पिटल लाया जा रहा हैI

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सोमवार की अल सुबह करीब 3 बजे घायलों को यहां लाया गया। ट्रामा इमरजेंसी में इन सभी का उपचार चिकित्सकों की टीम की निगरानी में चल रहा है। चार लोग की हालत अत्यधिक गंभीर बताए जा रहे है।वहीं अधिकांश घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।‌ अन्य 14 घायल डीएच उत्तरकाशी में हैं। इधर सोमवार सुबह पुलिस विभाग के शव वाहन से सभी 7 शवों को हिमालयन हॉस्पिटल ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया।  

गौरतलब है कि रविवार को गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रही यात्रियों की बस गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर रेस्क्यू अभियान बस सवारों को खाई से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार हादसे में सात लोगों के शव बरामद कर लिए गए थें। इसके अलावा 27 यात्रियों को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्तपाल भेजा गया था।

News Desh Duniya