यूपी पुलिस का बर्खास्त दरोगा बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार
यूपी पुलिस का बर्खास्त दरोगा बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार
हरिद्वार। उत्तरप्रदेश पुलिस का बर्खास्त दरोगा को हरिद्वार जीआरपी पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दारोगा की निशानदेही पर पुलिस ने चुरायी गयी बाइक भी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज सुभाष नगर, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने हरिद्वार जीआरपी थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी बाइक जो मध्य रेलवे स्टेशन हरिद्वार में खड़ी कर रखी थी उसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी। बाइक चोर की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा जब सीसी कैमरे खंगाले गये तो बाइक चुराने वाले व्यक्ति का पुलिस ने फोटो प्राप्त कर लिया। जिसके बाद उसे एक सूचना के तहत बीती शाम रेलवे स्टेशन मुरादाबाद यू.पी. से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चुरायी गयी बाइक भी बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन दयाल पुत्र स्व. दीन दयाल निवासी सुभाष नगर थाना कोतवाली सिविल लाईन, मेरठ जिला मेरठ बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी सचिन दयाल यूपी पुलिस का बर्खास्त दरोगा है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।