भाजपा से क्यों डरे हुए हैं कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत? चौंकाने वाली बताई वजह
कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा उन्हें जेल भेजने की साजिश कर रही है। मुझे सीबीआई के जरिए तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि वर्ष 2016 के चर्चित स्टिंग मामले में रावत के खिलाफ सीबीआई का मुकदमा चल रहा है। मंगलवार शाम रावत ने सोशल मीडिया के जरिए अपने मन की बात रखी। कहा कि कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा की और कई गलत आरेाप लगा गए।
मैं उत्तराखंडी गंगलोड़ हूं।घिस-घिस करके मिट्टी में मिल सकता हूं लेकिन टूट नहीं सकता। पर, सीबीआई के माध्यम से मुझे तोड़ने का प्रयास हो रहा है। कोशिश है कि मुझे जेल में डाला जाय। बकौल रावत, मैंने कुछ भी ऐसा नहीं किया है, जिससे लोकतंत्र या उत्तराखंड पर कलंक लगता हो। लोकतंत्र को जरूर बचाया है। रावत ने फिर चुनौती दी कि मेरा और भाजपा का जो स्टिंग हुआ है।
उसे देहरादून में बन्नू स्कूल के मैदान में बड़े स्क्रीन पर दिखाया जाए। और फैसला उत्तराखंड पर छोड़ दिया जाए। जिस प्रकार स्टिंग कर्ता जबानी जमा खर्च कर रहा था, मैं भी उसी प्रकार मौखिक ही बोल रहा था।
कैसी विडंबना है कि जिन्होंने दलबदल किया वो, विधायक- मंत्री बने। जिन्होंने पैसे से विधायकों को खरीदकर दलबदल कराया, उनकी सरकार बनीं। जिस हरीश रावत ने संसदीय लोकतंत्र व संवैधानिक कानून की रक्षा के लिए जिंदगी लगा दी, उसे सीबीआई का मुकदमा झेलना पड़ रहा है