1.30 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

1.30 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी: पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर से 11.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के  खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को शनि बाजार रोड पर गश्त कर रहे थे। इस बीच सामने एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर युवक ने दौड़ लगा दी। इस पर टीम ने पीछा कर युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसकी शिनाख्त अरशद अली पुत्र असगर अली निवासी शनि बाजार गेट, गौजाजाली के रूप में हुई।

सख्ती से पूछताछ व चेकिंग करने पर युवक से एक पन्नी में 11.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसने यह भी बताया कि गोपाल मंदिर के पास रहने वाले मिक्की वारसी से लाया था। वह ग्राहकों को बेचने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। टीम में एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल मुन्ना सिंह, एएनटीएफ से कांस्टेबल अमनदीप व अरविंद सिंह शामिल थे। 

News Desh Duniya