सीएम धामी ने दिया संदेश. हर रविवार रहें तैयार, स्वच्छता अपनाकर, करें डेंगू और मलेरिया पर वार

सीएम धामी ने दिया संदेश. हर रविवार रहें तैयार, स्वच्छता अपनाकर, करें डेंगू और मलेरिया पर वार

सीएम धामी ने दिया संदेश. हर रविवार रहें तैयार, स्वच्छता अपनाकर, करें डेंगू और मलेरिया पर वार

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डेंगू से बचाव को लेकर प्रदेश वासियों से साफ़ सफाई रखने की अपील की हैI सीएम ने वीडियो जारी करते हुए अपने संदेश में कहा है कि इस मौसम में हमें डेंगू मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचकर रहना है।हमें अपने आस पास पानी एकत्र होने वाले स्थानों, गमलों की ट्रे, कूलर, आदि की नियमित रूप से हर रविवार साफ़ सफाई करनी है।

डेगू के मच्छर इकट्ठे हुए पानी में पनपते हैं, इसलिए हमें ये ध्यान रखना होगा कि हमारे घरों या उसके आस पास कहीं भी पानी इकट्ठा न होने पाए। हर रविवार रहे तैयार, स्वच्छता अपनाकर, करें डेंगू और मलेरिया पर वार

News Desh Duniya