गांधी पार्क में लावारिस शव मिला
गांधी पार्क में लावारिस शव मिला
रुद्रपुर: मंगलवार देर शाम को बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र गांधी पार्क में एक लावारिस शव पड़े होने की सूचना बाजार पुलिस चौकी को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को किसी व्यक्ति ने गांधी पार्क में लावारिस शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को मोर्चरी भिजवा दिया।
चैकी प्रभारी के मुताबिक बुधवार को शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बताया कि पार्क में मौजूद लोगों से ली गई जानकारी के मुताबिक तो बताया कि मृतक यहां काफी समय से रह रहा था और बरेली का निवासी है। बरेली पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।