मोबाइल लूटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे

मोबाइल लूटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे

मोबाइल लूटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून: मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर को लूटे गये मोबाइल व घटना के समय उपयोग में लाई गयी चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 6 अक्टूबर को आशीष बिष्ट निवासी चकरपुर खटीमा हाल अध्यनरत ग्राफिक एरा कॉलेज द्वारा क्लेमेंट टाउन थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि 5 अक्टूबर की रात जब वह रात दस बजे वह खाना खाकर अपने कमरे केशव कुंज जा रहा था, तभी स्कूटी पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उसका फोन छीन लिया। मामले मे पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी।

लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों को अथक प्रयासों के बाद पता चला कि उक्त लूट की वारदात को सुहेल एवं विकास पडियार उर्फ मच्छर ने अंजाम दिया गया है। जिस पर पुलिस द्वारा बीती शाम आरोपी सोहेल पुत्र मुरसलीन निवासी लोहिया नगर थाना पटेलनगर को आशारोड़ी के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं लूटे गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि उक्त स्कूटी बीती 25 सितम्बर को आरोपियों ने रायपुर क्षेत्र से चोरी की थी। मामले में विकास पडियार उर्फ मच्छर पुत्र भाव सिंह पडियार निवासी 6 नंबर पुलिया, आदर्श कॉलोनी, थाना रायपुर फरार है जिसकी तलाश जारी है।

News Desh Duniya