डीएवी पीजी कॉलेज की दीवार गिरने से युवति की दर्दनाक मौत

डीएवी पीजी कॉलेज की दीवार गिरने से युवति की दर्दनाक मौत

डीएवी पीजी कॉलेज की दीवार गिरने से युवति की दर्दनाक मौत

देहरादून: राजधानी के करनपुर स्थित डीएवी पीजी कॉलेज की दीवार गिरने से एक युवति कि दर्दनाक मौत हो गईI वहीं साथ में चल रहे युवती का भाई दीवार की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गयाI युवति और उसका भाई पैदल अपने कमरे की तरफ जा रहे थे तभी डीएवी कॉलेज की बैक वाली दीवार भरभरा कर गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने सषमिता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना के मुताबिक गुरुवार रात लगभग 8.30 बजे के करीब सुष्मिता तोमर और उसका भाई पैदल अपने कमरे की तरफ जा रहे थे, तभी डीएवी महाविद्यालय की दीवार गिर गई जिसके चपेट में दोनों आ गयेI जिसमें सुष्मिता की मौत हो गईI सुष्मिता की हाल ही में पुरोला महाविद्यालय में कनिष्ट सहायक के पद पर नौकरी लगी थीI इसी खुशी में वह अपने टीचर को मिठाई देने गई थीI

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कॉलेज प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैंI परिषद का कहना है कि पूर्व में विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज में जीर्ण शीर्ण भवनों कक्षों दीवारों को लेकर अनेकों बार प्राचार्य को ज्ञापन दिए जा चुके हैं, परन्तु कॉलेज प्रशासन द्वारा लगातार नजरंदाज किया, इसी लापरवाही के कारण आज एक होनहार बेटी काल का ग्रास बनीI विद्यार्थी परिषद ने मांग की है की दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न होI वहीं पुलिस ने लापरवाही को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

News Desh Duniya