फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने किए केदारनाथ के दर्शन
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने किए केदारनाथ के दर्शन
रुद्रप्रयाग: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शनिवार को मदमहेश्वर धाम पहूंची। जहां पर उन्होंने भगवान मदमहेश्वर के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया। इससे पूर्व शुक्रवार को सारा अली खान केदारनाथ पहूंची थी जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना के साथ बाबा भैरवनाथ के दर्शन कर सांयकालीन आरती के दर्शन किए थे। इस वर्ष सारा अली खान दूसरी बार केदारनाथ धाम पहुँची।
सारा शनिवार सुबह केदारनाथ से हेलीकॉप्टर के माध्यम से मध्यमहेश्वर के लिए रवाना हुई। सुबह करीब 11 बजे धाम में पहूंचने के बाद उन्होंने बाबा मध्यमहेश्वर के दर्शन कर वहां पर रुद्राभिषेक किया। मध्यमहेश्वरो धाम में पांच घण्टे तक रहने के बाद सारा अली खान सांय साढ़े चार बजे वहां से वापस लौटी।
सारा अली खान पहली बार मध्यमहेश्वर धाम पहूंची। उन्होंने वहां पर बाबा के दर्शनों के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनन्द लिया। इससे पूर्व वह कई बार बाबा केदारनाथ व एक बार बाबा तुंगनाथ के दर्शन कर चुकी है।