महिला से मारपीट के आरोपी दरोगा के खिलाफ जांच शुरू
महिला से मारपीट के आरोपी दरोगा के खिलाफ जांच शुरू
रुद्रपुर: रम्पुरा में महिला के साथ अभद्रता व मारपीट करने के आरोप में लाइन हाजिर किए गए दरोगा के खिलाफ जांच शुरू हो गई। जांच एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल कर रहे।
बता दें कि पिछले दिनों रम्पुरा निवासी अनिल कोली पुत्र स्व लेखराज ने घर पर गले में फंदा लगाकर जान दे दी थी। मृतक के परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने अनिल कोली को मोबाइल चोरी के आरोप में पूछताछ के दौरान प्रताडि़त किया था। इससे अनिल ने आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस पर रुपए लेकर छोडने का भी आरोप लगा। युवक की मौत की सूचना पर दरोगा विपुल जोशी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान मृतक की भाभी ने दरोगा पर उससे अभद्रता व थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए लोगों ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में पहुंच धरना दिया था। कोतवाल विक्रम राठौर के आश्वासन पर लोग कोतवाली से चले गए थे। बाद में एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर एसपी सिटी को जांच करने का आदेश दिया था।
एसपी सिटी ने बताया कि मृतक को मोबाइल चोरी के आरोप में रम्पुरा पुलिस ने हिरासत में ले कर पूछताछ की थी और रात को उसे उसके भाई के सुपुर्द कर दिया था। घर जाकर उसने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि एसएसपी के आदेश पर आरोपी दरोगा पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी।