‘आप’ के नौ विधानसभा सीटों पर प्रत्याक्षी तैयार, जानें कौन सी सीट पर कौन होगा उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नौ और सीटों के लिए प्रभारी घोषित कर दिए। उक्त प्रभारी ही बाद में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी होंगे। इसमें थराली से गुड्डू लाल और हल्द्वानी से सुमित टिक्कू शामिल हैं। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार शाम आप के सहप्रभारी राजीव चौधरी व कार्यकारी अध्यक्ष अनंत राम चौहान ने प्रभारियों की घोषणा की।
इस मौके पर चौहान के कहा कि इससे पहले पार्टी 22 विधानसभा प्रभारी घोषित कर चुकी है। इस तरह पार्टी अब तक 31 प्रभारी घोषित कर चुकी है, जो बाद में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। प्रदेश सहप्रभारी चौधरी ने कहा कि 21 वर्ष में प्रदेश के हालात पूरी तरह से बदहाल हो चुके हैं। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से पिछले 21 साल को लेकर 21 सवाल पूछते हुए जवाब भी मांगा।